आदिवासी की दो टपरियों से चोर ले उड़े 80 हजार नगद सहित सोने-चांदी के आभूषण - Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौडी में आदिवासियों की दो टपरियों से चोर 80 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल ले उड़े। चोरों ने फरियादी रामवीर आदिवासी की टपरिया से 50 हजार रुपए नगद और बाइसराम आदिवासी की दूसरी टपरिया से 30 हजार रुपए नगदी की चोरी की। गोवर्धन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

फरियादी रामवीर आदिवासी ने बताया कि बीती रात मैं मेरी पत्नी कृष्णा और भतीजा रूपसिंह खाना खाकर टपरिया में सो गए। सुबह जब उठे तो देखा कि टपरिया में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ मिला। चोर बक्से में रखे 50 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के दोनों हाथों के हाथ फूल और चांदी की करधोनी तथा मोबाइल ले गए।

फरियादी रामवीर ने बताया कि इसके बाद मैंने पास में बनी टपरिया में सो रहे बुआ के लड़के बाईसराम को जगाया और उसने अपना सामान चेक किया तो उसका भी सामान बिखरा मिला। चोर बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे 30 हजार रुपए सोने की लोंग, कान के फूल और जिओ कंपनी का मोबाइल ले गए।