शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत सचिवों के वित्तीय अधिकार वापिस लेने के बाद भी ग्राम पंचायत चकरा के सचिव रामकृष्ण धाकड़ ने 8 लाख रूपए की राशि आहरण कर ली। इस अनियमितता पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह ने पंचायत सचिव धाकड़ को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में पंचायत की सरपंच राजकुमारी ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत दर्ज कराई कि वित्तीय अधिकार निलंबन के दौरान पंचायत सचिव धाकड़ ने बिना उनके संज्ञान में लाए बाले-बाले 8 लाख रुपए की राशि का आहरण कर लिया और उक्त राशि खुर्दबुर्द कर दी गई। इस शिकायत की जांच सीईओ उमराव सिंह ने कराई तो यह शिकायत सत्य पाने पर उन्होंने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया।