शिवपुरी। प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बुधवार को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 92 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया और 54 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय आईटीआई शिवपुरी में आयोजित रोजगार मेला में कुल 54 आवेदक चयनित किये गये।
चयनित आवेदकों में एलएंडटी कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद में एप्रेंटिस के लिए 21 आवेदक तथा आरएफएमआई इंस्टीट्यूट ने फील्ड एक्जीक्यूटिव के पद पर 33 आवेदकों का चयन किया।