उचित मूल्य दुकानों से मिलेगा 5 किलो का FTL सिलेंडर - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 05 किलोग्राम के एफ.टी.एल. सिलेण्डर बिक्री की जाना है। जिले में स्थित कंपनी के वितरकों द्वारा उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने इंडेन, भारत, एचपी गैस एजेंसियों के सेल्स ऑफिसर तथा जिले के सभी कनिष्ट आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने क्षेत्र की दुकानें चिन्हित कर दुकानों की सूची 2 दिवस में इस कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। जिससे शासन के आदेशों का पालन किया जा सके।