बदरवास। कियोस्क संचालक से कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीन और बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लिया। संबंधितों से 5 लाख रुपए और बरामद हो गए हैं। एसआई बृजमोहन कुशवाह ने बताया पुलिस रिमांड लेने पर मंगलवार को अजयपाल सिख निवासी खडेला के घर से 2 लाख रुपए, नीलू किरार के गांव खडेला में घर से 1.5 लाख और मोहन भिलाला निवासी पनेठी के घर से 1.5 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
इस तरह कुल 5 लाख रुपए जब्त किए हैं। इससे पहले पुलिस 22.55 लाख रुपए बरामद कर चुकी थी। अब पांच लाख रुपए और बरामद होने से कुल 27.55 लाख रुपए जब्त हो चुके हैं,वही लूटी गई रकम 45 लाख रुपए बताई जा रही हैं। रकम बरामद करने में पुलिस टीम के एसआई धर्मेंद्र शिवहरे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र राय, आरक्षक शैतान, ब्रजेश भील, सैनिक मनोज परिहार शामिल हैं।