देहात थाने ने जब्त की 41 बाइकें, इस सूची में देखें कहीं आपकी बाइक तो नहीं, मिलने की यह है प्रक्रिया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बीते रोज शिवपुरी पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में बडी सफलता हासिल की है। शिवपुरी पुलिस ने 41 बाईकों को जप्त कर आरोपीयों को हिरासत में लिया है। इस मामले में आज देहात थाना पुलिस ने इस गाडियों के चैचिस नंबर,आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए है जो इन आरोपीयों के कब्जे से गिरफ्तार की है।

देहात थाना प्रभारी विकाश यादव ने बताया है कि आज जो गाडियां जप्त की है उसमें शिवपुरी,ग्वालियर,श्योपुर,टीकमगढ सहित पूरे मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से आरोपीयों ने बाईक चोरी की बारदातों को अंजाम दिया है। जिसके चलते अब जिन बाईकों के मालिकों ने बाईक चोरी की शिकायत संबंधित थाने में की है। और इस सूची में उनकी गाडी का नंबर है तो वह जहां गाडी चोरी की शिकायत की है उस थाने से संपर्क करके इन बाईकों न्यायालय के जरिए ले सकते है।

इसके साथ ही जो बाईकों की शिकायतें नहीं की है। वह देहात थाने में अपनी गाडी के बैद्य दस्तावेज लेकर जाए और उसके बाद देहात थाने की स्वीकृति के बाद इन गाडियों को लेने के लिए न्यायालय में आवेदन लगाए। उसके बाद इन गाडियों को न्यायालय के आदेश पर देहात थाना पुलिस उनके मालिकों को सौंपेगी।

यह है जप्त की गई गाडियों की सूची।