वीरेंद्र रघुवंशी के हस्तक्षेप के बाद 4 चिकित्सकों का अटैचमेंट निरस्त, कोलारस में देंगे सेवाएं - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने क्षेत्र के प्रति वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहते है वहीं आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र कोलारस विधानसभा में कोई अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना करे।

जैसा कि विदित हैं कि कोलारस विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में पदस्थ डॉक्टरों ने अटैजमैंट के नाम पर कोलारस विधानसभा के बहार अनयंत्र अस्पतालों में अपनी सुविधा अनुसार अपनी सेवाएं दे रहे थे और इन डॉक्टरों की मूल पदस्थापना कोलारस विधानसभा में स्थित अस्तालो में थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चार चिकित्सा अधिकारी ने आज डॉ.हरीश आर्य को, बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद धाकड़, संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र वर्मा, संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ.महेन्द्र सिंह कुशवाह को अपने मूल पदस्थापना पर पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए है।

उक्त सभी अधिकारी कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।