शिवपुरी। शहर की थीम रोड पर रविवार की दोपहर राम सहाय ट्रांसपोर्ट के पास बाइक सवारों ने रेलिंग की बेल्डिंग कर रहे युवक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक सहित दोनों बाइक सवार घायल हो गए हैं। तीनों को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक शानू उम्र 28 साल पुत्र बशीर खान निवासी लुधावली रविवार की दोपहर 3 बजे थीम रोड पर लग रही रेलिंग में बेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में शानू के कमर व पैर में चोट आई है।
वहीं बाइक फिसलने दीपक उम्र 22 साल पुत्र कल्ला जाटव और धर्मेंद्र उम्र 25 साल पुत्र परमाल जाटव निवासी मानीपुरा भी जख्मी हो गया। तीनाें को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में थे।