शिवपुरी। शिवपुरी में समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा 27 फरवरी को एक विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन व मॉड्यूलर कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से किया जा रहा है। इस शिविर में ऐसे विकलांग संपर्क कर सकते हैं जिनके हाथ या पैर कटे हो अथवा जिन्हें हड्डी से संबंधित कोई ऑपरेशन बताया गया हो। जरूरतमंद अभ्यार्थी पोलो ग्राउंड के सामने समाजसेवी संस्था मंगलम शिवपुरी में 26 तारीख की शाम तक एवं 27 फरवरी तारीख की सुबह तक संपर्क कर सकते हैं।
मंगलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता व सचिव राजेंद्र मजेजी ने बताया कि इस शिविर में जन्मजात दिव्यांगों को निशुल्क जांच की जाएगी। ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को निश्चित दिनांक पर उदयपुर बुलाकर निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। ऐसे दिव्यांग भाई-बहन जो किसी दुर्घटना में अपने अंक गंवा चुके हैं अथवा अंग विहीन हो गए हैं उनको शिविर में निशुल्क कृत्रिम अंगों के लिए हाथ पाओं का माप लिया जाएगा तथा निश्चित दिनांक अनुसार पुन: शिविर स्थल पर पहनाएं जाएंगे। शिविर में सभी दिव्यांग भाई बहन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो अवश्य साथ में लाएं।