अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की सामाजिक बैठक 27 फरवरी को, वार्ड नं.22 में - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ विप्र बंधुओं की सहभागिता एंव सुझावों के लिये बैठक का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) समाज द्वारा प्रत्येक वार्ड मे जाकर किया जा रहा है वार्डाे में होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्षों के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य का निर्वाचन कराकर समिति भी गठित की जा रही है जिसके क्रम में वार्ड नं. 22 में ब्राहृाण समाज की बैठक 27 फरवरी 2022 रविवार दोपहर 1 बजे को आयोजित होगी।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) समाज के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कान्त शर्मा एवं महासचिव एवं प्रवक्ता राजकुमार सडैया ने संयुक्त रूप से बताया की समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता हर सामाजिक गतिविधि में सुनिश्चित करने तथा ब्राहृाण समाज को संगठित करने के उद्देश्य से ब्राहृाण समाज द्वारा वार्ड नं. 22 के विप्र बंधुओं की बैठक आयोजित की जा रही हैं वार्डाे में आयोजित होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।

बैठक में मानक चौक पुरानी शिवपुरी, भटियारा गली, राधा रमण मंदिर, कल्याण कुटीर क्षेत्र में ब्राहृाण समाज की बैठक आयोजित होगी। बैठक गोपाल जी मंदिर आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे वार्ड 22 में रखी गई है। सभी विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

अपील करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) समाज के संरक्षक रामकुमार पाण्डेय सिरसौद वाले, आनन्द दीक्षित सरपंच डॉ एस के पुराणिक पं. भानु प्रताप शर्मा जिला अध्यक्ष पुरूषोत कान्त शर्मा महासचिव राजकुमार सडैया राजेन्द्र पाण्डेय संतोष शर्मा हरगोविंद शर्मा, मोहन प्रसाद बोहरे, गगन भार्गव वकील साहब, आनंद शर्मा, हरिशंकर शर्मा, अन्नू बोहरे, भागीरथ शर्मा, ओमप्रकाश शुक्ला, यशवंत भार्गव, अशोक बिरथरे, शहर अध्यक्ष डॉ. बी के शर्मा डॉ. जे पी बिरथरे गिर्राज चौधरी आर डी शर्मा रामगोपाल पाराशर महेन्द्र शर्मा सुरेश शर्मा ऐचवाडा ओ पी पाण्डे महावीर मुद्गल अरविन्द सडैया पवन अवस्थी, देवेन्द्र गौड़, संजय चौबे, अशोक अवस्थी श्याम भट्ट, राजू पिपरघार, दिनेश कन्हौआ, अशोक शर्मा आदि शामिल हैं।