शिवपुरी। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 26 फरवरी को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत की जा रही है।
इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मौसम रबी 2021-22 के लिये बीमित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमा कंपनी द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जाएगा। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों से किसानों को अवगत कराकर बीमित कृषकों को पॉलिसी उनके घर उपलब्ध कराकर जागरूकता पैदा करना है। विधिवत रूप से इस अभियान की शुरुआत 26 फरवरी को इंदौर की चयनित ग्राम पंचायत से की जाएगी।