शिवपुरी ।शहर की राजेश्वरी रोड पर संचालित इंडक्टेंस कोचिंग के संचालक विवेक श्रीवास्तव को फौजी बन कर एक युवक ने 26 हज़ार की धोखाधड़ी कर दी। फौजी की बातों में आकर उनके अकाउंटेंट में फौजी के खाते में आया 1 ट्रांसफर कर दिया। और जैसे ही ट्रांजेक्शन किया वैसे ही खाते से 26 हज़ार उड़ गए। अब कोचिंग संचालक ने इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक और पुलिस से की है।
कोचिंग संचालक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे के करीब जब वह अकाउंटेंट से हिसाब ले रहे थे, तभी अचानक उनके मोबाइल पर फोन आया। जिसमें सामने वाले ने अपना परिचय जम्मू कश्मीर में पदस्थ फौजी होना बताया। कोचिंग संचालक से फौजी बोला कि वह कक्षा 8 और कक्षा 9 में पढ़ने वाली बेटियों को कोचिंग दिलाना चाहता है, इसकी क्या फीस लगेगी। आप मुझे बता दे। मैं जमा कर देता हूं।
ताकि बेटियां अप्रैल से कोचिंग आना शुरू कर दे। कोचिंग संचालक ने कहा कि मार्च के बाद हम प्रवेश देंगे। आप तभी अपनी सीट पक्की करा लें, लेकिन फौजी बने युवक ने झांसा देकर कहा कि वह सरहद पर तैनात है। वहां से शिवपुरी आ नहीं सकता इसलिए अभी उसके पास पैसों की व्यवस्था है, वह ट्रांसफर कर देगा अपना खाता संबंधी जानकारी दे दे।
कोचिंग संचालक विवेक श्रीवास्तव की माने तो जैसे ही उन्होंने ऑनलाइन खाता नंबर की जानकारी दी। वैसे ही मोबाइल पर 1 का पेमेंट आया। कोचिंग संचालक को फिर फोन लगाकर फौजी ने कहा कि मैंने आपके खाते में 1 डाला है, यह भारत सरकार का पैसा है। कृपया इसे वापस कर दे, ताकि मैं कंफर्म हो जाऊं कि यह आपका ही अकाउंट है।
फौजी की बातों में आकर अकाउंट में आया हुआ 1 खाते से ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद अचानक कोचिंग संचालक के खाते से 26000 की रकम गायब हो गई। जब वापस उस नंबर पर फोन लगाया तो फौजी ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। आप बैंक के अधिकारी से बात करिए और उसने फोन बैंक अधिकारी को पकड़ा दिया।
जब बैंक अधिकारी से बात की तो वह बोला कि आपका पैसा वापस आ सकता है, गलत ट्रांजेक्शन हुआ है। आप एक बार और कुछ रकम ट्रांजेक्शन हमारे खाते में करिए। आप की रकम वापस आ जाएगी। कोचिंग संचालक उनकी फिर से धोखाधड़ी की बात समझ गया और उसने दोबारा रकम ऑनलाइन नहीं भेजी, लेकिन तब तक उसके खाते से 26000 का चूना लग चुका था। अब कोचिंग संचालक ने इस मामले में पुलिस और बैंक से शिकायत कर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।