शिवपुरी। हाउसिंग बोर्ड द्वारा नवनिर्मित टीटी नगर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित कॉलोनी वासियों को जलकर की राशि के नाम पर 250 रू प्रतिमाह की दर से भुगतान करने के नोटिस जारी किये गये हैं जिससे कॉलोनीवासी अचंभित हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि शहर में नगरपालिका द्वारा सौ रूपये प्रमतमाह के हिसाब से जलकर की वसूली की जाती है परंतु हाउसिंग बोर्ड द्वारा एक सौ पचास रूपये अधिक के र्नोिटस दिया जानाा कहां तक उचित है।
जानकारी के अनुसार भवन स्वामियों को जलकर की राशि के नाम पर जो नोटिस जारी किये गये है उसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त दर्शायी गई राशि जमा करने के बाद आपको नगरपालिका से विधिवत नवीन कनेक्शन हेतु आवेदन करना होगा, अब सवाल उठता है कि यदि हाउसिंग बोर्ड ने कनेक्शन नहीं किये तो जलकर की राशि जमा करने हेतु नोटिस कैसे जारी कर दिये गये।