करैरा। दिनारा झांसी से एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने करैरा आया और आपे में 2.50 लाख रुपए के गहनों वाला बैग गलती से छूट गया। दिनारा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो को ढूंढ निकाला और कीमती गहनों का बैग सुरक्षित दिलवा दिया।
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र बाबूलाल तिवारी निवासी राजापुर थाना रक्सा हाल निवास राजेंद्र नगर थाना सीपरी बाजार जिला झांसी 16 फरवरी को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए करैरा आए थे। जिस आपे में बैठकर आए थे, पीछे बैग रख दिया था। करैरा में उतरते वक्त बैग उठाना भूल गए। बाद में बैग याद आया और दिनारा पुलिस थाने संपर्क किया।
बैग में कपड़ों के अलावा सोने का हार,चार अंगूठियां, झुकी, चांदी की दो जोड़ी पायल कुल कीमत 2.50 लाख रु. रखे हुए थे जो गलती से आपे में रह गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से ऑटो क्रमांक यूपी93 वीटी0263 ढूंढ निकाला।
दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि उन्होंने आपे मालिक मनीष पाल निवासी सिकंदरा जिला झांसी से संपर्क करने का प्रयास किया और फोन पर चर्चा की तो पता चला कि वह किसी शादी में शामिल होने बाहर गया है। 19 फरवरी को मनीष घर लौटा और आपे चेक किया तो पीछे बैग रखा मिला। बैग में रखे गहने व अन्य सामान सुरक्षित मिल गया है।