शिवपुरी। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र पोहरी में स्वसहायता समूह नगद साख सीमा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा 23 स्वसहायता समूहों को 56 लाख रूपए का नगद साख सीमा वितरण किया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रबन्धक आजीविका मिशन श्रीमती कामना सक्सेना, श्री दीपक यादव, श्री अंकुर कुशवाह, आजीविका मिशन पोहरी के विकासखण्ड प्रबन्धक अभिषेक सक्सेना, सहायक विकास खण्ड प्रबन्धक आजीविका मिशन पोहरी श्री गगन सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राममनोहर राजे, श्री रामधेन यादव, श्री राय सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समूह की महिलाएं अपने अधिकारों को समझकर शासन से प्राप्त होने वाली योजनाओं की जानकारी लेकर उनसे लाभ प्राप्त करकर अपने को और सशक्त बना सकती है।
राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के लक्ष्य की तरफ बढ़ते चरणों की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के क्रम में आज पोहरी में आजिविक-मार्ट का लोकार्पण किया गया। जहां महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही स्व सहायता समूह के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया, इस प्रशिक्षण केन्द्र में स्वसहायता समूह की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
अभिषेक सक्सेना विकासखण्ड प्रबंधक ने बताया कि पोहरी विकासखण्ड में 1718 समूह के माध्यम से लगभग 20 हजार लोगों को स्व सहायता समूहों से जोडा गया, वहीं 283 आदिवासी परिवारों को मुर्गीपालन, 50 परिवारों बकरीपालन बनाये गये है। इस दौरान अनारी जाटव आऩदपुर, मीरा खाकरे दुवरीखुर्द, नफीसा बानो सेवाखेडी, किरण ओझा आदि स्वसहायता समूह की महिलाओं ने स्वसहायता समूह से जुड़कर उनके जीवन में आए बदलाव से उपस्थितजनों को अवगत कराया।