बैराड़। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाले गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले ककरौआ-विनेगा के बीच रास्ते में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है,एवं उसका दूसरा साथ गंभीर रूप से घायल मिला है। पुलिस ने घायल हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ में भर्ती कराया है। तथा मृतक के शव को जब्ती में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार के गिर्राज उम्र 22 साल पुत्र शंकर जाटव निवासी फरारा अपने साथी सेवक जाटव के साथ बाइक से बैराड़ से अपने घर फरारा लौट रहा था। तभी ककरौआ-विनेगा के बीच गिर्राज जाटव की धड़ से अलग सिर कटी लाश मिली है।
एंव दूसरा साथी सेवक जाटव गंभीर रूप से घायल मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही है। तथा परिजन मामले में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।