मंत्री से मिली सहायता राशि को निकलने गया हितग्राही के खाते से 17 हजार गायब - Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है जबकि गरीब लोग इस ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पोहरी से निकलकर आया है जहाँ में देखने को मिला की फरियादी अनिल राठौर राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा से मिली सहायता राशि बैंक से निकलने गया तो उसने देखा कि उसके खाता से कुल 17 हजार की राशि गायब हो गई है।

जबकि खाते में लाखों रुपये का लेनदेन भी दो माह में किया गया है जबकि उपभोक्ता कोई ऑनलाइन नही चलता। उपभोक्ता से शाखा प्रबंधक से इस बारे में जानकारी ली गई तो बोले मुझे क्या पता कैसे पैसे निकल गए है अपने ऑनलाइन कुछ किया होगा। सही जानकारी नही मिलने पर उपभोक्ता से जनसुनवाई से लेकर एसपी तक आवेदन दिया।

इसके अतिरिक्त सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की तो अधिकारियों ने झूठी जानकारी दे कर शिकायत को बंद करवा दी। लेकिन युवक को अभी तक ठगी के पैसे नही मिले है। बिना जानकारी अपना टारगेट पूरा करने उपभोक्ता के मोबाइल में yono डाउनलोड कर देते है जिसे ठगी को इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से ठगी करने में आसानी होती है।