करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने से आ रही हैं कि दिनारा थाना पुलिस ने 15 साल से फरार 5 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए डकेत को डकैती के केस में कोर्ट में साढ़े दस साल की सजा सुनाई थी। सन 2007 से पैरोल से फरार हो गया। दिनारा थाना पुलिस ने रविवार को इस डकैत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
जानकारी के अनुसार हरनाम लोधी उम्र 45 साल पुत्र विक्रम लोधी निवासी ग्राम गुनरया थाना बसई जिला दतिया ने बामौरकलां थाना क्षेत्र में डकैती को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने साढ़े दस साल की सजा सुनाई थी। परिवार में गमी के चलते पैरोल पर छूटकर आया हरनाम लोधी वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। हाईकोर्ट ग्वालियर ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। बदमाश को पकड़ने के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
लेकिन हरनाम लोधी साल 2007 से लगातार फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हरनाम लोधी को रविवार को धर दबोचा है। हरनाम लोधी दतिया के गुनरया गांव का रहने वाला था। बामौरकलां से दूरी अधिक थी, जबकि शिवपुरी का दिनारा थाना दतिया की सीमा से लगा है। इसलिए गिरफ्तारी वारंट दिनारा थाने भिजवाया गया। आखिरकार थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने टीम के साथ बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
बाद में पता चला कि बदमाश महिलाओं के संग साड़ी पहनकर भागा मुखबिर की सूचना पर दिनारा पुलिस गांव में दबिश देने पहुंची तो बदमाश कहीं नहीं मिला। थाना प्रभारी भार्गव ने बताया कि दबिश देने के बाद पता चला कि शौच करने जो महिलाएं उनके आगे से निकलीं, उन्हीं के संग साड़ी पहनकर बदमाश भाग निकला है। बदमाश की रिश्तेदारी बबीना व यूपी क्षेत्र में होने की वजह से लंबे समय से फरारी काटता रहा।