शिवपुरी। अब शिवपुरी में देश का महिला क्रिकेट निखरेगा। यहां 14 से 21 साल की महिला खिलाड़ी ट्रेनिंग लेंगी और क्रिकेट के गुर सीखेंगे। प्रदेश की खेल मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयास से यहां देश की पहली सरकारी महिला क्रिकेट अकादमी शुरू हो गई है।
इस अकादमी के लिए चयन ट्रायल के तौर पर सबसे पहला टेलेंट सर्च 28 फरवरी और 1 मार्च को इंदौर में होगा। चयन ट्रायल में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को अपना पंजीयन ऑनलाइन विभाग के पोर्टल पर कराना होगा। खिलाड़ियों को एसएमएस से चयन ट्रायल स्थल पर उपस्थित होने के लिए अलग से सूचना दी जाएगी।
जो खिलाड़ी पंजीयन कराने से वंचित रह गए हैं, वे सीधे अपना पंजीयन ट्रायल स्थल पर पहुंचकर करा सकेंगीं। शिवपुरी के जिला खेल परिसर में बालिका खिलाड़ियों के रहने के लिए अलग हॉस्टल रहेगा। जल्द ही एक महिला व एक पुरुष कोच की भर्ती होनी है।
इनका कहना है
यह देश की पहली शासकीय राज्य महिला क्रिकेट अकादमी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयास से देश की पहली शासकीय राज्य महिला क्रिकेट अकादमी की शुरूआत शिवपुरी में की गई है। चयन ट्रायल के लिए हमने कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। चयन ट्रायल के साथ ही अकादमी के लिहाज से जल्द ही सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी।
केके खरे,जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग जिला शिवपुरी