12वीं के पांच विषयों की हुई परीक्षा, 68 केंद्रों पर 414 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा का तीसरा प्रश्न पत्र सोमवार को जिले भर के 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। 12वीं के पांच विषयों के प्रश्न पत्र में कुल दर्ज 13 हजार 933 परीक्षार्थियों में से 414 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। साथ ही परीक्षा में जिले में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। खास बात यह रही कि जिला शिक्षा अधिकारी के पैनल ने शहर के अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित बामोर कला में भी स्कूल का जायजा लिया जिला ।

जिला परीक्षा प्रभारी राजा बाबू आर्य का कहना है कि सोमवार को हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा का भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान के तत्व, एनिमल हसबेंड्री व भारतीय कला का इतिहास सहित पांच विषय के प्रश्न पत्र आयोजित किए गए। जिले भर में 12वीं बोर्ड परीक्षा 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई जिसमें कुल दर्ज 13933 परीक्षार्थियों में से 13519 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 414 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। इस दौरान जिले में किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।