रोड क्रॉस करते समय कार ने 10 वर्षीय नाबालिग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
अमोला थाना क्षेत्र के सलैया पर स्थित विनोद ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बालक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सिरसौद सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे 10 वर्षीय बालक मोनू लुहार विनोद ढाबे पर काम करने के दौरान ढाबे से निकलकर सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान करैरा की ओर से एक तेज रफ्तार मारुति कार आई, जिसने मोनू को टक्कर मार दी। जिससे मोनू के सिर, कमर व शरीर के अन्य स्थानों पर चोट आई और उसके शरीर से खून निकलने लगा।

इसकी जानकारी जब डायल 100 को दी गई तो, डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल मोनू को लेकर सिरसौद सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज किया गया। लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण मोनू ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। घटना के समय उसकी मां विमलेश और भाई गौरव भी वहां पर मौजूद थे। जिन्होंने यह पूरी घटना देखी।