जनसुनवाई: एक-एक पाई जोड़कर रकम जोड़ी और ठग ने उड़ा दिए खाते से 1 लाख रुपए - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी के आगरा-मुंबई फोरलेन हाईवे पर स्थित पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर पीसी के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख से ज्यादा की राशि निकाल ली। मामले को लेकर युवक जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और राशि वापस दिलाए जाने और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

हरज्ञान, पिता रघुवीर जाटव निवासी मानीपुरा कोलारस ने बताया कि उसका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोलारस में खाता है। 28 अक्टूबर 2021 को दोपहर के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक खाते से पहले 100 रुपए फिर 10000, इसके बाद 40000, 49000 और फिर 5000 कुल 104600 रुपए की राशि निकाल ली।

रुपए निकाले जाने की जानकारी मुझे SMS के माध्यम से मिली। रविवार होने के कारण बैंक में अवकाश था अगले दिन सोमवार को मेरे खाते पर रोक लगवा दी। किसी ने फर्जी तरीके से रुपए निकाल लिया है और मुझे काफी आर्थिक क्षति हुई है। आवेदन के माध्यम से युवक ने राशि वापस बुलाए जाने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।