पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग में आने वाले बामौकरलां कस्बे से 15 किमी दूर स्थित रामेश्वर नाथ लोहागढ़ सरकार से आ रही है कि लोहागढ़ परिसर में तीन दिन पहले बनाई गई पानी की टंकी भरभराकर ढह गई। इस हादसे में 1 महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज क लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रामेश्वर नाथ लोहागढ़ सरकार पर विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था। पहले दिन 8 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई। बुधवार को सुबह 6 बजे श्रद्धालु स्नान आदि करने टंकी पर पहुंचे। यह टंकी तीन दिन पहले ही बनाई थी। पानी भर देने की वजह से टंकी दबाव नहीं झेल पाई और ढह गई। टंकी के मलबे में दबने से प्रभा उम्र 50 साल पत्नी जगदीश यादव निवासी कसेरा की मौत हो गई है।
हादसे में अनरक सिंह गुर्जर निवासी झलकुई, तिलकराम पुत्र घारू सिंह यादव निवासी नारौनी, रामसखी पत्नी केदार सिंह यादव निवासी नारौनी गंभीर घायल हो गए। घायलों का इलाज कराने परिजन झांसी ले गए। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी पुनीत बाजपेयी मौके पर पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मामला विवेचना में ले लिया है। तीन दिन पहले बनी टंकी में पानी भर देने की की बात कह रही है। वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है
मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है
टंकी ढहने से एक महिला की मौत हो गई है। पीएम कराकर फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। टंकी का निर्माण समिति द्वारा कराया गया था। विवेचना के दौरान जिसकी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बुधवार से श्री राम कथा होनी थी, लेकिन हादसे की वजह से आयोजन स्थगित कर दिया है। संकल्प होने की वजह से सिर्फ यज्ञ हुआ हैं।
पुनीत बाजपेई,थाना प्रभारी,बामौरकलां थाना