शिवपुरी। पूरे प्रदेश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी अभियान की शुरुआत आज से होगी। शिवपुरी जिले में मानस भवन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। रोजगार मेले में युवाओं को स्वरोजगार के लिए स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और युवाओं से संवाद भी करेंगे। रोजगार मेले के अवसर पर उद्यम क्रांति योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय के पीएम स्वनिधि योजना, स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज, स्वरोजगार योजना, सीएम स्ट्रीट बैंडर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड आदि के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।