शिवपुरी। शहर के भुजरिया तालाब से एक मगर निकलकर सड़क पर आ गया। जिसे देखकर वहां हड़कम्पपूर्ण स्थिति बन गई। बाद में वनविभाग की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और टीम ने आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद मगर को पकड़ लिया और उसे चांदपाठा झील में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे कुछ राहगीर चिंताहरण मंदिर जा रहे थे। जहां रास्ते में उन्हें एक चबूतरे पर लगभग 6 से 7 फिट लंबा मगरमच्छ बैठा दिखा। जिससे वह लोग भयभीत हो गए। बाद में अन्य राहगीर भी वहां रूक गए। मगर इधर से उधर घूमने लगा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने वन टीम को मगर होने की सूचना दी।
सूचना पाते ही वन टीम मौके पर आई और मगर को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए गए। वन टीम ने मगर को जाल में उलझाकर लकडियों की सहायता से बमुश्किल काबू में किया और उसे पिंजरे में बंद कर वहां से उठाकर चांदपाठा झील में छोड़ दिया।