कल आधे शहर की बिजली गुल रहेगी, देखें कहीं आपकी कॉलोनी का नाम तो नही ​- Shivpuri City News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.होमगार्ड सब स्टेशन तथा 33 के.व्ही.रातौर फीडर पर 03 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 33/11 के.व्ही.होमगार्ड सब स्टेशन पर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक तथा अपराह्न 3 बजे से 05 बजे तक 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर, 11 के.व्ही.जवाहर कॉलोनी फीडर, 11 के.व्ही. इमामबाड़ा फीडर, 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर, 11 के.व्ही.लुधावली फीडर, 11 के.व्ही. इंडस्ट्रिबल एरिया गुना नाका फीडर एवं खेड़ापति मंदिर फीडर से संबंधित क्षेत्र, जाधव सागर रोड, स्टेडियम के रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कॉलोनी, अम्बेडर कॉलोनी, पीएसक्यू, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कालोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड़, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, गुना नाका इंडस्ट्रीय एरिया, लुधावली, गौशाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 केव्ही.रातौर फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रातौर एवं लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।