पडोसी ने डीजे बजाने पर युवक के सिर में डंडा मारा, मां ने सोचा इतनी रात कहां ले जाऊं: सुबह से पहले मौत- Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी
। खबर जिले के पोहरी की भटनागर चौकी अंतर्गत अहेरा गांव से आ रही है कि डीजे बजाने के विवाद पर पडोसियों ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। मां ने सोचा की इतनी रात में कहा जाउ और घायल युवक को सुला दिया,लेकिन सुबह वह सोकर नही उठा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर पड़ोसी,‎ पत्नी व बेटे पर हत्या का केस दर्ज‎ कर लिया है।‎

जानकारी के मुताबिक राजेश‎ उम्र 25 साल पुत्र बनवारी आदिवासी‎ ‎ निवासी अहेरा मंगलवार की रात‎ 11 बजे घर पर तेज आवाज में‎ डीजे बजा रहा था। शराब के नशे‎ में डीजे बजा रहे राजेश को पड़ोसी‎ परिवार ने आकर रोका। इसी बात‎ पर विवाद हो गया और उन्होंने‎ युवक के सिर में डंडा मार दिया‎ जिससे वह घायल हा़े गया। मां ने‎ सोचना इतनी रात को कहां लेकर‎ जाऊं इसलिए उसे सुला दिया।

सिर‎ में चोट के चलते राजेश की मौत‎ हा़े गई। सुबह युवक की मां ने‎ डायल 100 पर कॉल किया। मौके‎ पर पहुंची पुलिस ने शव को‎ पोस्टमार्टम के लिए भेजा और‎ पड़ोसी बाबू आदिवासी, पत्नी बिंदा‎ बाई व बेटा मुकेश आदिवासी के‎ खिलाफ धारा 302 के तहत‎ मुकदमा दर्ज कर लिया है।‎