रिश्तेदारी से लौट रहे थे चाचा भतीजा: बाइक पत्थरों से जा टकराई चाचा की मौत, भतीजा घायल- Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले सेमरी गांव से आ रही है कि गांव के पास बाइक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे वह रोड किनारे रखे पत्थरों से जा टकराई इस हादसे में बाइक पर सवार चाचा भतीजे मे से चाचा की मौत हो गई वही भतीजा घायल हो गया। भतेजी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
 
जानकारी के‎ अनुसार रामकिशन उम्र 45 साल पुत्र रमचा‎ आदिवासी निवासी दुर्गापुर कॉलोनी‎ मायापुर अपने भतीजे मेहरबान उम्र 27 साल‎ पुत्र हरगोविंद आदिवासी के संग‎ रिश्तेदारी में गया था। दोनों सोमवार‎ की शाम 5 बजे घर लौट रहे थे।

इसी‎ दौरान सेमरी गांव के पास बाइक‎ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फर्शी‎ पत्थरों से टकरा गई। पीछे बैठे‎ रामकिशन की सिर में चोट लगने से‎ मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल‎ मेहरबान सिंह को पिछोर अस्पताल से‎ अस्पताल रैफर किया गया है।‎