करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के कुशवाह ढाबे के पास से आ रही है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपीयों को हिरासत में लिया है।दोनों आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने एक बाईक और 21 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी शिवपुरी की ओर से अवैध स्मैक के साथ अमोला तरफ आ रहे है। जिसपर पुलिस ने कुशवाह ढाबे के पास चैकिंग पॉईट लगाकर उक्त आरोपीयों की तलाश की।
जहां चैकिंग के दौरान मनोहर सेन पुत्र बादाम सिंह सेन उम्र 30 साल निवासी ग्राम दुल्हई थाना भौंती हाल निवासी सिरसौद चौराहा और गोपाल पुत्र रामप्रसाद ओझा उम्र 50 साल एक बाईक से आ रहे थे। जब इन्हें चैक किया तो इनके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक जप्त हुई। जप्त की गई स्मैक की कीमत 2 लाख 10 हजार रूपए बताई जा रही है। जिसे उक्त आरोपी पुडिया के जरिए लोगों को बैचते।
इस मामले में पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी,एएसआई विवेक भट्ट,आरक्षक संदीप राठौर,नागेन्द्र जाट,आरक्षक सुनील धाकड ,पवन राठौर की भूमिका रही