शिवपुरी। इन दिनों सर्दियों का प्रकोप काफी बढा हुआ है, इस समय लोग अपने घरों में कैद है इसी के चलते बिजली विभाग कुछ दिनों से लगातार कार्यवाही कर अवैध रुप से कनेक्शन कर हीटर जलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने मे लगा हुआ है। कार्यवाही कर विभाग ने उक्त घरों के कनेक्शन काट दिये और साथ ही घरों से हीटर जप्त कर मौके पर ही फोड़ दिए।
इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुए आज आज दिनांक 8 जनवरी को पश्चिम क्षेत्र शिवपुरी के अंतर्गत लुधावली, दुबे नर्सरी के पास एवं आजाद नगर लालमाटी क्षेत्र में अवैध कनेक्शन एवं अवैध रूप से चल रहे हीटरों को हटाने की मुहिम चलाई गई उप महाप्रबंधक नितिन डोंगरी एवं सहायक यंत्री आर एस भदौरिया के नेतृत्व में उक्त अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लगभग डेढ़ सौ घरों से अवैध तार एवं लगभग 60 हीटर जप्त कर मौके पर ही फोड़े गए।