सस्पेंड होने से आहात पोस्टमैन ने पत्नि को खाना खाने भेेजा और खुद फांसी पर झूल गया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के चंद्रा कॉलोनी से आ रही है। जहां पोस्ट ऑफिस में पदस्थ एक पोस्टमेन के सस्पेंड होने के चलते पोस्टमैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृगेन्द्र पुत्र बृजेश सक्सेना निवासी चंद्रा कॉलोनी शिवपुरी में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है। बीते रोज को मृगेंद्र को विभाग में सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने से वह बुरी तरह आहत हो गया और उसके बाद वह अपने घर आया और पत्नी को मामले की जानकारी दी और कहा कि अब मैं क्या करूं जिस पर पत्नी ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा।

थोड़ी देर बाद पोस्टमैन मृगेंद्र ने पत्नी को एक धार्मिक आयोजन में खाना खाने भेज दिया। करीब एक घंटे बाद पत्नी लौटकर आई तो देखा कि मृगेंद्र का शव फांसी पर लटका हुआ है। यह देखकर वह घबरा गई और राेने लगी। आवाज सुनकर मोहल्लेवासी भी आ गए जहां मृतक के भाई को फोन लगाया।

जिस पर वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारकर मामले की जांच में जुट गई है।