शिवपुरी। 16 साल की किशोरी नैनसी (परिवर्तित नाम) को पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्यार हो गया। यह बात नैनसी के माता-पिता को लगी तो मां ने उसे डांट दिया। मां की डांट से गुस्साई नैनसी शुक्रवार सुबह घर से अचानक चली गई। नाबालिग को दो बत्ती चौराहे पर परेशान देख एक युवक ने चाइल्ड लाइन को कॉल किया।
टीम नैनसी के पास पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। नैनसी को चाइल्ड लाइन की टीम अपने साथ लेकर आई और उसका मेडिकल कराया। टीम ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां उसके माता-पिता को बुलाकर उसकी काउंसलिंग की गई।
माता-पिता ने बताया कि नैनसी पड़ोस के एक लड़के से बात करती थी, मना करने पर भी नहीं समझी तो डांट दिया, बस इसी बात पर सुबह से घर से गायब हो गई। काउंसलिंग के दौरान नैनसी को काफी समझाया, लेकिन उसने अपने माता-पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया। बाल कल्याण समिति ने नैनसी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।