कोरोना को लेकर सतर्कता: आवेदन देकर कराई चल समारोह की अनुमति निरस्त, होगा रक्तदान शिविर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
प्रगति मंच के बैनर तले खंगार क्षत्रिय समाज शिवपुरी द्वारा 27 दिसंबर को महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। पिछले सालों की तरह धूमधाम से चल समारोह की प्रशासन से अनुमति ली गई थी। लेकिन कोविड-19 संक्रमण को देखते समाज के लोगों ने शुक्रवार को बैठक कर चल समारोह का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया है। चल समारोह की अनुमति निरस्त करने शिवपुरी एसडीएम गणेश जयसवाल को आवेदन दिया है। वहीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।

खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खंगार क्षत्रिय समाज शिवपुरी 27 दिसंबर 2021 को चल समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया है। प्रशासन से आग्रह किया है कि एसडीएम कार्यालय से जारी अनुमति निरस्त की जाए। समाज द्वारा 27 दिसंबर 2021 सिर्फ मानस भवन शिवपुरी में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करेगा।

साथ ही दूसरे समाजों से भी आग्रह किया है कि जब तक कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं होती, रैलियां व चल समारोह आयोजित स्थगित रखें। महामारी फैलने से रोकने शासन-प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर प्रगति मंच अध्यक्ष श्यामसिंह, उत्थान समिति अध्यक्ष गब्बरसिंह, काशीराम, मजबूतसिंह, मानसिंह, बलवीर मिर्धा, शिवसिंह, मोहन, विनोद, रतनसिंह, गोलू आदि मौजूद थे।

वहीं जिला अस्पताल शिवपुरी में शनिवार की दोपहर 12 बजे से रक्तदान शिविर रखा गया है। जयंती कार्यक्रम के दिन रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जयंती से एक दिन पहले 26 दिसंबर को खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।