शिवपुरी की बेटी देश के दुश्मनों के सामने डटकर करेगी सामना, डिप्टी कमाण्डेंट बनी पूनम गुप्ता- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बैसे तो शिवपुरी जिला प्रारंभ से की प्रतिभाओं से भरा हुआ है। इसी बीच एक और प्रतिभा निकलकर सामने आई है। इस प्रतिभा का नाम है पूनम गुप्ता। पूनम गुप्ता अब शिवपुरी का नाम पूरे देश में रोशन करते हुए देश की आंतरिंग सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। बैसे तो सेना में बेटीयों को दूर रखा जाता था। परंतु जब से बेटियों को सेना में शामिल किया है वह भी बॉर्डर पर डटकर दुश्मनों का मुकाबला कर रही है।

दरअसल पूनम गुप्ता पुत्री रघुवीर गुप्ता शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत है। पूनम ने अपनी शिक्षा शिवपुरी से करते हुए अपने घर पर ही रहकर सैल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी की परीक्षा पास की। जहां से पूनम को डिप्टी कमाण्डेंट सीआरपीएफ बनाया गया। पूनम पूरे भारत में मात्र 3 चयनित बेटियों में शामिल है जो 2020 में पूरे भारत में डिप्टी कमांण्डेट के पद पर चयनित हुई। भारत की इन तीन बेटियों ने सीआरपीएफ अकेडमी दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर अब वह असिस्टेंड कमाण्डेंट सीआरपीएफ के पद पर पदस्थ हो गई है।

पूनम की मां किरण गुप्ता जो श्योपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है उन्होंने बताया है कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनकी बेटी अब भारत माता की सेवा में लगी है। मां ने भाबुक होते हुए बताया कि उनकी बेटी ने उनका नाम पूरे देश में रोशन करते हुए बता दिया कि आज बेटी किसी से कम नही है। वह सेना में भी दुश्मनों का डटकर सामना करने तैयार है। अब उसकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है और अब वह वोधगया बिहार में सीआरपीएफ की बटालियन में पदस्थ हो गई है।

पिता रघुवीर गुप्ता ने बताया है कि वह पहले नवोदय में पढाई के बाद शिवपुरी के एक निजी स्कूल में पढी। उसके बाद उसने ग्रेजुएशन भी शिवपुरी के कॉलेज से करके पोस्ट ग्रेजुएशन भी शिवपुरी से की। उसके बाद बेटी बाहर न जाते हुए अपने घर पर ही उसने यूपीएससी की तैयारी की और वह क्वालीफाई हो गई।