प्रेक्षक तोमर ने विकासखण्डों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अरूण कुमार तोमर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री तोमर ने जिले के विकासखंड पिछोर, खनियांधाना एवं करैरा में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

विकासखण्ड पिछोर के विश्राम गृह में आरओ, एआरओ के साथ स्थानीय निर्वाचन के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिये। विकासखंड खनियाधाना के मतदान केन्द्र क्रमांक 229 माध्यमिक शाला गजौरा, मतदान केन्द्र 230 मा.वि. अति.कक्ष गजौरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 अति.कक्ष 3 गजौरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 232 प्राथमिक शाला भवन गजौरा मतदान केन्द्र क्रमांक 228 प्रा. शाला भवन हीरापुरका निरीक्षण किया गया।

सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय एवं मतदान केन्द्र की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। तहसील खनियाधाना में आरओ, एआरओ के साथ स्थानीय निर्वाचन के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए गये। विकासखंड करैरा के विश्राम गृह में आरओ, एआरओ से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिये गये।