शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है जहां एक युवती को सल्फास खाने के बाद गंभीर स्थिती मे जिला अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद युवती की हालात मे सुधार न होने के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पूजा शाहू पत्नि सुरेन्द्र शाहू उम्र 25 निवासी ग्राम अचरौनी तहसील खनियाधाना ने आज सुबह 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने घर मे रखी सल्फास की गोली खा ली। पति ने बताया कि घर मे हम दोनो पति—पत्नि और बच्चे रहते हैं और कुछ दिन पहले उड़द मे रखने के लिए मै सल्फास की गोली लाया था, जिसमे से कुछ उड़द मे लगा दी थीं और कुछ रखी हुई थी, पता नही किस बात के चलते इसने गोली खा ली।
वहीं जब युवती से जहर खाने का कारण पूछा गया तो उसका कहना है कि उसने गलती से गोली खा ली। जिला अस्पताल मे उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।