पोहरी। खबर जिल के पोहरी थाना अंतर्गत में आने वाले बछौरा से आ रही हैं कि गांव में निवास करने वाला एक युवक अपने घर पर फांसी पर लटका मिला हैं। घटना के समय युवक का पिता युवक की पत्नि को लेने गया था। पुलिस ने शव को पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक करपन उम्र 20 साल पुत्र प्रकाश कुशवाह निवासी ग्राम बछौरा ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मां पहले ही चल बसी थी और पिता प्रकाश कुशवाह बहू को लेने बैराड़ गया था। घर में अकेले करपन ने कुंदे पर रस्सी का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
रविवार की सुबह 9 बजे तक घर के गेट बंद होने पर पड़ोसियों ने आकर देखा और फिर पिता को सूचना दी। पिता के आने पर पुलिस ने शव को नीचे उतारा। करपन कुशवाह अपने पिता की इकलौती संतान था। बेटे की मौत के बाद पिता से बुढ़ापे का सहारा छिन गया है।