करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसगढ़ में घरेलू विवाद में पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के दौरान नाराज पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिससे पति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ भादवि की धारा 324 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरदास पुत्र पहलवान सिंह रावत अपनी पत्नी धनवंती रावत के साथ बांसगढ़ गांव में निवास करता है। बीते रोज घरेलू समस्या को लेकर दोनेां के बीच कहासुनी हो गई और यह कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान धनवंती रावत ने अपना आपा खो दिया और घर में रखा पेट्रोल उठाकर अपने पति ठाकुरदास पर छिड़क दिया।
पेट्रोल शरीर पर आने से ठाकुरदास ने वहां से भागने का प्रयास किया। तभी धनवंती ने माचिस की तीली जलाकर पति के ऊपर फेंक दी। जिससे ठाकुरदास के शरीर ने आग पकड़ ली और वह झुलस गया। इस दौरान पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ठाकुरदास के शरीर में लगी आग को बुझाया और उसे अस्पताल भेजा।