शिवपुरी। शहर की ठंडी सडक जो पिछले 6 साल से खुदी पडी हैं अब इसे लेकर स्थानीय व्यापारी नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी से मिले और इसे बनवाने को लेकर ज्ञापन भी सौपा। नगर पालिका ने ठंडी सडक पर स्थित नाले पर दुकाने बनबाने की प्लानिंग भी की थी। जब से यह रोड खुदी पडी हैं।
इस रोड को बना दिया जाऐ तो कोर्ट रोड पर दबाब कम होगा
शिवपुरी शहर की ठंडी सड़क काे बना दिया जाए तो कोर्ट रोड और सदर बाजार में यातायात बाधित नहीं होगा। अभी काेर्ट रोड को चाहे जब वन-वे कर दिया जाता है जिससे यहां खरीदारी करने आने वाले लाेग परेशान हाेते हैं। साथ ही व्यापारियाें काे नुकसान पड़ता है क्याेंकि व्यापार प्रभावित हाेता है। ठंडी सड़क बनने से वैकल्पिक मार्ग मिलेगा जिससे शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क, राजेश्वरी रोड, सब्जी मंडी, अस्पताल, कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का ट्रैफिक आसानी से डायवर्ट हो सकेगा।
नगर पालिका सीएमओ से मिले स्थानीय व्यापारी
व्यापारियाें ने इस संबंध में सीएमओ काे ज्ञापन भी साैंपा। 6 साल पहले ठंडी सड़क स्थित नाले पर दुकानें बनाने की प्लानिंग की गई थी लेकिन यह पहल आगे नहीं बढ़ी। यह सड़क 6 साल से खुदी पड़ी है। हालात ऐसी है कि यहां से वाहनों की आवाजाही नहीं होती। शहर के समाजसेवी व व्यवसायी विजय चौधरी ने बताया कि पहले नगर पालिका ने कई बार इस मार्ग पर रास्ता बनाने के लिए प्लानिंग की लेकिन यह प्लानिंग सिर्फ कागजों तक सीमित रही।
यह रास्ता बंद पड़ा है और खुदा पडा है। इसलिए इस रास्ते का अधिक उपयाेग नहीं हाेता। ऐसे में सब्जी मंडी कॉर्नर से लेकर गुरुद्वारा रोड के कॉर्नर को जोड़ने वाले इस मार्ग को यदि बना दिया जाए ताे शहरवासियों को सुविधा हाेगी। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहेगी और दुकानदारों के साथ-साथ बाजार आने वाले उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह मिले व्यापारी
कोर्ट रोड और सदर बाजार के मुख्य व्यापारी विजय जैन रस्सी वाले, दामोदर गोयल, अजय सांखला, विष्णु बर्तन वाले, इंद्र कुमार चौधरी, सीताराम अग्रवाल, मस्तराम, गणेशा राठौर, नितेश चौधरी, विमल मामा, विष्णु सहित कई व्यापारियों ने नगर पालिका पहुंचकर सीएमओ से जल्द ठंडी सड़क बनाने की मांग की। यदि ठंडी सड़क और पुल पर मार्केट की प्लानिंग की जाती है और शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क, माई की बगिया, गुरुद्वारा रोड और राजेश्वरी रोड को जाने वाले रास्ते से सीधा जोड़ा जाता है तो शहर के लिए यह बेहद उपयोगी रास्ता हो सकता है। साथ ही पार्किंग के लिए जगह भी मिल सकेगी।