शिवपुरी। 2021 साल के जाते जाते एक गुड न्यूज आ रही कि शिवपुरी की हवाई पट्टी के विस्तार करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। प्रारंभिक स्तर पर शिवपुरी प्रशासन की ओर प्रस्वात बनाकर भेज दिया गया हैं। बर्तमान में हवाई पट्टी की स्वय की 90 बीघा जमीन हैं और उसके विस्तार के लिए 200 बीघा जमीन की टोटल आवश्यकता होगी।
जिला मुख्यालय पर हवाई पट्टी रनवे की वर्तमान लंबाई 914.40 मीटर और चौड़ाई 22.86 मीटर है। शिवपुरी हवाई पट्टी का खसरा क्रमांक 49/2 रकबा 18.2080 हेक्टेयर (90 बीघा) है। हवाई पट्टी का वर्तमान सरफेस एवं हवाई पट्टी की मानक लंबाई नहीं होने के कारण बड़े विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ के लिए उपयुक्त नहीं है। फिलहाल शिवपुरी हवाई पट्टी केवल हेलिकॉप्टर ही उतारे जा सकते हैं।
हवाई पट्टी विस्तार में कुछ निजी जमीन होगी अधिग्रहित हवाई पट्टी विस्तार में आधी से ज्यादा जमीन सरकारी है लेकिन कुछ जमीन निजी है। संबंधित सर्वे नंबरों के साथ पूरी जानकारी विमानन विभाग को प्रस्ताव के साथ भेजी गई है। विमानन विभाग की तरफ से हवाई पट्टी विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाकर बजट निर्धारित किया जाता है तो निजी जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर हवाई पट्टी विस्तार की कवायद की जा रही है। प्रशासन ने हवाई पट्टी के आसपास की जमीनों की जानकारी एकत्रित कर करीब 200 बीघा और जमीन का प्रस्ताव बनाया है। वर्तमान 90 बीघा के अलावा 200 बीघा और जमीन के साथ हवाई पट्टी का विस्तार होता है तो शिवपुरी के विकास में यह बड़ा कदम साबित होगा।