शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के झिरी रोड हीरा होटल के पास से आ रही है। जहां एक 2 वर्षीय मासूम की मौत अपनी टपरिया में आग लग जाने के चलते हो गई। यह हादसा इस तरह से हुआ कि आधी टपरिया ही जली है बाकि आधी टपरिया में सो रही मां और बेटा पूरी तरह से सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार रागनी पुत्री धर्मेन्द्र कुशवाह उम्र 2 साल निवासी ठर्रा हाल निवासी हीरा होटल के पास खोरघार रोड पर रोड किनारे टपरिया बनाकर रह रहे थे। बीती रात्रि धर्मेन्द्र कुशवाह अपने पास की टपरिया में भैसों के साथ सो रहा था। जबकि रागनी अपनी मां और 3 वर्षीय भाई के साथ खटिया पर सो रही थी। अचानक रात्रि में लगभग 10 30 बजे टपरिया में आग लग गई।
आग लगती देख धर्मेन्द्र की पत्नि अपने बच्चे को लेकर तो वाहर आ गई परंतु मासूम आग की लपटों में बुरी तरह से झुलस गई। परिजन तत्काल मासूम को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। परंतु उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। अब आधी टपरिया में आग लगना संदेहास्पद है। अब आग किन परिस्थिति में लगी यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।