बाइक सवार ने खड़ी बाइक मे मारी टक्कर, गंभीर हालत मे ग्वालियर रैफर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के कोटा नाके से आ रही है जहां कस्बाथाना निवासी युवक बाइक से खेत मे डालने के लिए दवाई लेने शिवपुरी आ रहा था। युवक तेज गति से आ रहा था, जिसने खड़ी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक के सर में गंभीर चोट आई हैं जिसे जिला चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के कस्बाथाना निवासी मातादीन बाथम पिता जवाहर बाथम उम्र 22 साल बाइक से अपने 2 अन्य साथियों के साथ कस्बाथाना से शिवपुरी अपने खेत मे डालने के लिए दवाई लेने आ रहा था। बाइक सवार तेज गति से आ रहा था तभी कोटा नाके पर रास्ते मे खड़ी बाइक युवक को दिखाई नही दी और तेज गति से खड़ी बाइक मे जा टकराया। टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा फिके जिसमें चालक को सर में गंभीर चोट आई हैं जिसे जिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है वहीं बाइक पर पीछे बैठे लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।