शिवपुरी। दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान विनोद कुमार एवं श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बार कक्ष, सिविल न्यायालय पिछोर में आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 दिसंबर 2021 के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोक अदालत को भी पूर्व लोक अदालतों की तरह सफल बनाए जाने का आव्हान किया गया, तथा अधिवक्ता साथियों से सहयोग प्रदान किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
तदुपरांत उक्त प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें माननीय जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट नेशनल लोक अदालत स्कीम मध्यस्थता इत्यादि के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। श्रीमती अर्चना सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में लोगों को बताया गया तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया।