शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सडक क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने घर में घुसे चोरों को लेकर सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है। उक्त चोर को जल्द से जल्द पकडने की मांग की।
जानकारी के अनुसार फरियादी दीपक प्रधान पुत्र गिरधर गोपाल प्रधान निवासी ठण्डी सड़क हनुमान गली शिवपुरी ने कोतवाली में आवेदन देते हुए शिकायत की कि बीती रात्रि उसके पास वाले मार्केट से लगभग दो चोर उसके घर के छज्जे पर आ गये । जिनके हाथ में सरिया व सब्बल था, चूंकि खटपट की आवाज आने के कारण मैं जगा और मैंने बाहर के फाटक खोले तो वो लोग पास वाले निर्माणधीन मार्केट में से पीछे सेठ सुआलाल के बाड़े में कूद गये।
कुछ समय पश्चात् मैं सो गया 15 मिनिट बाद पुनः वहीं आवाज आई तो मैंने शोरगुल कर एवं फोन कर मोहल्ले वालों को जगाया एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर पुलिस एवं डायल 100 को भी सूचना दी। परंतु जब तक पुलिस आई चोर पीछे कूंदकर भाग गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली में करते हुए सीसीटीव्ही के आधार पर चोरों को पकडने की मांग की।