शिवपुरी के हालात पर नजर रख रहे है सिंधिया,कहा धैर्य रखें: सिंधिया सेना भी मदद को तैयार- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले सहित समीप के जिलो में हो रही बारिश के कारण शिवपुरी की नदिया अपना रोद्र रूप दिखा रही हैं। इस कारण सिंध में सैलाब आ गया हैं और पार्वती नदी भी बेकाबू हो गई है। जलप्रलय के कारण संकट में है शिवपुरी। ऐसे समय में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के हालातो पर पल पल की नजर रखे हुए है।

जैसा कि विदित है कि जिले के आसमान में बादल आफत बनकर बरसे है। जिससे जिले में बाढ आ चुकी है। सिंध ने अपना रोद्र रूप दिखाया तो उसके 10 गेट खोलने पडे जिससे करैरा अनुविभाग के नरवर और मगरौनी क्षेत्र में सिंध से सटे गांवो में जलप्रलय आ गया हैं इस कारण दर्जर्ना गांव सिंध के सैलाब की चपेट में आ गए।

वही पोहरी में पार्वती नदी ने अपनी सीमाए तोड दी। 3 गांव जलमग्न हो गए। लगातार डराने वाली खबरे आ रही थी। राहत बचाब कार्य शुरू कर दिया गया। SDRF और NDRF की टीमो के साथ साथ सेना के हेलीकॉप्टर राहत कार्य में लगे हैं साथ में आज से आर्मी ने भी करैरा अनुविभाग में आए बाढ के चपेट में गांवो में रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया हैं,सैकडो लोगो को सुरक्षित बहार निकाला गया है।
बाढ की आफत पर हमारा र्धर्य विजयी होगा। यह बात पक्की हैं,जितनी तेजी से सिंध का पानी गांवो में घुसा उपनी ही तेजी से बचाव कार्य भी शुरू कर दिए गए। मप्र सरकार तत्काल राहत कार्य के लिए जुट गई,साथ साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली से शिवपुरी की पल पल की खबर ले रहे है और जो भी संभव प्रयास है वह कर रहे है।

इस बचाव और राहत कार्य में जिले में तैनात सिंधिया की सेना भी मदद अपने स्तर पर मदद कर रही हैं आज जब सेना के हेलीकॉप्टर जब रेस्क्यू करने के लिए शिवपुरी की हवाई पट्टी से उडान भर रहे थे,तब सिंधिया सेना के सिपाही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विजय शर्मा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यहरवीर रघुवंशी,पार्षद आकाश शर्मा सहित अन्य नेता राहत सामग्री लेकर हवाई पट्टी पहुंचे।

बाढ में फसे लोगो के लिए उडान भर रहे हेलीकॉप्टर में भोजन समाग्री दी,जिससे बाढ में फसे लोगो को भोजन मिल सके। वही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लोगो से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा कि बाढ में फसे हर नागरिक को सुरक्षित निकालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं,बाढ प्राकृतिक आपदा हैं आप धैर्य रखे।