शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं। इस वीडियों में कुछ युवा मगरमच्छ का बांधकर कंधे पर रखे हुए है और साथ में चेहरो पर विजयी मुस्कान है। यह वीडियो मीट मार्केट क्षेत्र का हैं और यह मगरमच्छ नाले से होते हुए सडक पर तफरी करने निकल गया। उपस्थित युवाओ ने इस मगरमच्छ का रेसक्यू कर वापस नाले में छोड दिया।