यह कोई नदी नही हैं यह फंसी थी इंटरसिटी ट्रेन: यात्री ने भेजा वीडियो - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवुपरी। यह नजारा किसी नदी ओर पिकनिक स्पॉट का नही हैं,यह नाजारा रेल की पटरी का हैं। उक्त फोटो में आपको रेल की पटरी स्पष्ट दिख रही है। यह फोटो शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को इंटरसिटी ट्रेन में फसे एक यात्री ने भेजा था।

जैसा कि विदित है कि जिले मे भारी वर्षा के कारण जिले में जलसंकट गहराया हुआ है। नदी नाले और तालाब अपनी सीमाए लांघ चुका है। और इस बाढ की चपेट में लगभग 1500 यात्रियों से भरी हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में आ चुकी हैं। बताया गया है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन कल से ही बाढ़ के पानी में फंसी हुई है। रेल की पटरियों पर पानी भर गया है। ट्रेन को ना तो आगे बढ़ाया जा सकता है और ना ही पीछे ले जाया जा सकता है।

यात्रियों के लिए भोजन की मांग की गई है। सुबह 11:30 बजे समाचार लिखे जाने तक यात्रियों के पास कोई मदद नहीं पहुंची थी। यह ट्रेन खजुरी और पडारखेडा स्टेशन के बीच फसी हुई हैं।