बिजली विभाग को यशोधरा ने किए निर्देश, विद्युत व्यवस्था न हो बाधित, कल यहां रहेगी बिजली गुल- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण,तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि जिले में लगातार वर्षा होने के कारण कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। इस पर विभाग सक्रिय होकर लगातार काम करें। नरवर में जलभराव के कारण प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के इंतजाम किए जाएं।

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में भी मनियरए बस स्टैंडए पोहरी रोडए श्रीराम कॉलोनी, फतेहपुरए लुधावली, आरके पुरम और फिजिकल क्षेत्र सहित जो एरिया प्रभावित हुए हों उनमें मेंटेनेंस किया जाये। बैठक में विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियरए असिस्टेंट इंजीनियर उपस्थित थे।

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 केव्ही बैराड़ भटनावर, गाजीगढ़ एवं गोबर्धन फीडर पर 05 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

05 अगस्त को उक्त 33 केव्ही फीडरों के बंद रहने से प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बैराड़ भटनावर, रजौआ, गाजीगढ़ रसैरा, गोवर्धन, खटका एवं फुलीपुरा फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।