शिवपुरी। जिले में बाढ से हाहाकार मचा हुआ है। जिसके चलते जिले में छोटे ताल तलैया बाढ में टूट गए है। जिसके चलते लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री सुरेश धाकड राठखेडा आज सेबडा तालाब पहुंचे।
जहां जाकर देखा तो तालाब में से रिसाब हो रहा था। जिसके चलते मंत्री ने तत्काल मौके से सिंचाई विभाग के ईई को फोन करते हुए कहा कि वह तत्काल मौके पर आए जब तक वह नहीं आएगे वह यहां से नहीं हटेंगे।
उसके बाद मौके पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर साहू मौके पर पहुंचे और तत्काल मौके पर ही मशीन मंगाकर इस तालाब के रिसाब को ठीक करने में जुट गए। इंजीनियर साहू ने मंत्री राठखेडा को आश्वासन दिया कि जब तक यह रिसाब बंद नहीं हो जाता वह यहां रहेंगे और इस तालाब को सही कराने के बाद ही यहां से जाएगे।
इस दौरान मंत्री के साथ राजेंद्र पिपलोदा,मंडल अध्यक्ष शिव कुमार धाकड़,जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह मोगिया,एडवोकेट जसवंत धाकड़, रवि एमपी शर्मा,कमल उपाध्याय अमरपुर और सीएसी अरविंद सरैया भी मौजूद रहे।