शिवपुरी का नरवर से कनेक्शन कट, पुराने पुल के पास की मिट्टी बह गई - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मडीखेडा डेम फुल हो जाने से इस डेम से लगातार पानी छोडा जा रहा है। जिसके चलते सिंध नदी पर नरवर से पहले बने पुराने पुल के आसपास की मिट्टी वह गई है। जिसके चलते इस पुल से आबागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

इसके साथ ही इस रोड पर सतनवाडा से डेम के बीच बनी दो अंडर कंट्रक्शन पुलियोंओं में भी पानी भर गया है। जिसके चलते यहां से भी आबागमन बंद है। जिसके चलते नरवर का शिवपुरी से कनेक्शन टूट गया है।